Shorthand kya hota hai ? Shorthand kya hai ?
Shorthand को हिंदी में आशुलिपि कहते है । किसी भी व्यक्ती या अधिकारी के live स्पीच को fast और directly notebook मे लिखने की कला को shorthand कहा जाता है | एक अधिकारी या व्यक्ती का संभाषण लिखने के लिये shorthand यानी आशुलिपि का इस्तेमाल किया जाता है । अन्य किसी भी language मे लाइव स्पीच को तेज गती से लीखा नहीं जा सकता, लेकिन shorthand से किसी भी live speech को आसानी और तेज गती से लिखा जा सकता है । और जो व्यक्ती live speech को shorthand में लिखने का काम करता है उसे Stenographer कहा जाता है ।
shorthand course सीखने के लिए आपका qualification 12th passed होना जरूरी है। अगर आप Shorthand सीखना चाहते है तो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ( ITI ) या किसी भी institute में जहां Shorthand सिखाया जाता है वहा यह Shorthand सिख सकते है । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ( ITI ) में यह 1 साल का कोर्स होता है जिसमे 80 wpm और 100 wpm स्पीड shorthand की exam होती है । इस exam को पास करने से हमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ( ITI ) की तरफ से shorthand ( Stenographer ) प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट मिल जाता है ।
Shorthand ( आशुलिपि ) सीखना बहुत आसान है । shorthand English या hindi जिस भाषा में आप Shorthand सीखना चाहते है सिख सकते है । Shorthand की regular practice करने से सिर्फ 6 महीने में आप बडी आसानी से Shorthand सीख सकते है ।
Shorthand कैसे सीखे ? How to learn Shorthand Easily ?
Shorthand यानी Stenographer job vacancies के बारे में बात करे तो stenographer की job court, railway, news reporter और अन्य कई सरकारी संस्थानो में stenographer की job vacancies available होती है । और SSC ( Staff Selection Commission ) में हर साल Stenographer की भर्ती निकलती है । जिसमे apply कर के Exams passed करने से आपको Stenographer की job मिल सकती है ।
Smartbtechnic.