Shorthand kaise sikhe ? । How to learn Shorthand ? - Smartbtechnic

shorthand कैसे सीखे ?
    Shorthand सीखना बहुत ही आसान है इसे सीखने के लिए मैं आपको कुछ टिप्स बताने वाला हूं जिन्हें फॉलो करके आप केवल 5 या 6 महीने में अच्छी तरह से 100wpm की गति से shorthand लिखना सीख जाओगे ।
     
     Shorthand 2 language में होता है , 1. Shorthand in English और 2. Shorthand in Hindi । मैं आपको pitman Shorthand in English सीखने के बारे में बताने वाला हूं ।
     Pitman Shorthand सीखना बहुत आसान है अगर आप 100wpm की गति से Shorthand सीखना चाहते है तो इसकी सबसे जरूरी बात है Dictetion प्रैक्टिस । आपको Shorthand की हर रोज डिक्टेशन प्रैक्टिस करनी होगी । Shorthand के regular Dictetion प्रैक्टिस से आप 100wpm की गति से शोर्थंड लिखना सीख जाओगे ।

     Shorthand को phonography भी बोला जाता है क्योंकि shorthand के स्ट्रोक्स या आउटलाइन vowel sound के अनुसार लिखनी पड़ती है ।
मै आपको shorthand सीखने के 5 टिप्स बताने वाला हूं जिन्हें follow करने से आप सिर्फ 5 या 6 महीनों में 100wpm की गति से shorthand लिखना सीख जाओगे ।

1. Consonants : 
जिस तरह इंग्लिश में 26 Alphabet होते हैं उसी तरह Shorthand में भी 26 consonants होते है । सबसे पहले इन सभी consonants को पढ़िए और stroks को समझें ।

2. Vowel sound :
Shorthand में 6 long vowel sound और 6 short vowel sound होते है इन्हे अच्छे से पढ़िए क्योंकि स्ट्रोक्स या आउटलाइन लिखने की 3 place position होती है, first place, second place और third place position, इसलिए shorthand में स्ट्रोक्स या आउटलाइन किस position me लिखने है यह vowel sound के अनुसार लिखने होते है इसलिए vowel sounds को अच्छे से पढ़िए और स्ट्रोक्स या आउटलाइन की place position समझें ।

3. Grammaloguas : 
किसी भी speech में सबसे ज्यादा grammaloguas होते हैं । यह बहुत आसान और रिपीट होने की वजह से यही words सबसे ज्यादा होते है । यह जितने आसान है उतने ही important भी होते हैं, क्योंकि सिर्फ grammaloguas की आउटलाइन से ही आप किसी भी speech का 60-70 % हिस्सा Shorthand में कंप्लीट कर सकते हैं ।

4. Circles, loops, hooks, halving, doubling and omissions :
यह बहुत आसान और intresting होता है । इन सब की मदद से shorthand में sentences को शॉर्ट किया जाता है, इसलिए circles, loops, hooks, halving, doubling and Omissions को ध्यान से पढ़िए और समझिए ।

5. Dictetion writing practice : 
यह सबसे important hai इसलिए 100wpm ki गति से shorthand सीखने के लिए आपको रोजाना डिक्टेशन practice करनी होगी । Regular practice करने से आपकी shorthand लिखने की गति बढ़ जाएगी और 100wpm की गति से आप shorthand लिखना सीख जाओगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form